SSC GD GK QUESTIONS IN HINDI

 SSC GD GK QUESTIONS IN HINDI 


दोस्तों इस पोस्ट में आपको एसएससी जीडी जीके क्वेश्चन इन हिंदी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न मिलने वाले हैं एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा 2025 के लिए महत्वपूर्ण है एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा 2026 के लिए भी महत्वपूर्ण है यदि आप एसएससी जीडी जीके क्वेश्चन इन हिंदी पढ़ना चाहते हैं तो सही वेबसाइट पर आए हैं इस वेबसाइट पर आपका एसएससी जीडी से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न मिलने वाले हैं




Ssc gd gk question in hindi
Ssc gd gk questions in hindi 2025


Q.1 विश्व में कुल कितनी जनसंख्या है

Ans.8 अरब

Q.2 जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा देश कौन सा है

Ans.चीन

Q.3 विक्टोरिया दीप कहां पर स्थित है

Ans. प्रशांत महासागर

Q.4 आजाद हिंद फौज की स्थापना किसने की थी

Ans. रासबिहारी बोस

Q.5 शनि ग्रह का उपग्रह का नाम क्या है

Ans. टाइटन

Q.6 मोनालिसा किसकी कृति है

Ans. लिओनार्दो दा विंची

Q.7 हर्षवर्धन को किसने हराया था

Ans. पुलकेशिन द्वितीय

Q.8 फाह्यान किसके समय में भारत आया था

Ans. चंद्रगुप्त विक्रमादित्य

Q.9 मूल कर्तव्य का संबंध किस अनुच्छेद से है

Ans. अनुच्छेद 51 क

Q.10 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को कारखाने में काम करने से वंचित रखा गया है

Ans. अनुच्छेद 24

Q.11 भारत आने वाला प्रथम अमेरिकी राष्ट्रपति कौन था

Ans. आईजर हावर

Q.12 मैक संख्या का संबंध किस है

Ans. वायुयान की गति

Q.13 तेनालीराम किसके दरबार में रहता था

Ans. किशन देव राय

Q.14 पहली रेल बोर्ड कब बना था

Ans. 1905

Q.15 भाखड़ा नांगल बांध कब बना था

Ans. 1963

Q.16 राष्ट्रगान को कितने सेकंड में गया जाता है

Ans. 52 सेकंड

Q.17 भारत की सबसे लंबी नदी कौन सी है

Ans. गंगा नदी

Q.18 भारत होम्योपैथिक का जनक किसे कहा जाता है

Ans. हैनीमैन

Q.19 अर्थशास्त्र का संबंध किस है

Ans. प्रशासन

Q.20 भारत में समुद्री मार्ग की खोज किसने की थी

Ans. वास्कोडिगामा

Q.21 चावल उत्पादन में अग्रणी देश कौन सा है

Ans.चीन

Q.22 अकबर का जन्म कहां हुआ था

Ans. अमरकोट

Q.23 पेरियार नदी किस राज्य में बहती है

Ans. केरल

Q.24 पर्यावरण को स्वच्छ रखने प्रदूषण संकेतक के लिए कौन जिम्मेदार है।

Ans. लाइकेन

Q.25 जैन शब्द किस शब्द से निकला है

Ans.जीन

Q.26 राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार को मेजर ध्यानचंद रत्न पुरस्कार कब किया गया

Ans. 6 अगस्त 2021 को

Q.27 प्रथम पंचवर्षीय योजना के समय योजना आयोग का अध्यक्ष कौन था

Ans. जवाहरलाल नेहरू

Q.28 पंचायत सबसे पहले किस राज्य में लागू हुई थी

Ans. राजस्थान

Q.29 1930 में नमक कर से संबंधित आंदोलन कौन सा था

Ans. दांडी मार्च

Q.30 न्यूलैंड के अष्टक के प्रथम और अंतिम तत्व कौन से थे

Ans. हाइड्रोजन और थोरियम

Q.31 उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन किस राज्य में पाए जाते हैं

Ans. केरल ssc gd gk questions in hindi 

Q.32 कैंसर के इलाज में काम आने वाली मशीनों में समस्थानिक का प्रयोग किया जाता है

Ans. कोबाल्ट 60

Q.33 भारतीय मानक समय की देशांतर रेखा कहां से गुजरती है

Ans. इलाहाबाद

Q.34 आर्थिक सर्वे को वित्त मंत्रालय में कौन तैयार करता है

Ans. मुख्य आर्थिक सलाहकार

Q.35 दक्कन के पत्थर में पाई जाती है कौन सी मिट्टी

Ans. काली मिट्टी



Ssc gd gk questions and answers 2025

Ssc gd gk question in hindi 

Ssc gk 2025

Ssc gd gk 2026

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ